बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यहां लिया गया फैसला

बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई : Order to close all schools and Anganwadis

बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यहां लिया गया फैसला

Decision to reopen schools

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: February 2, 2022 7:15 pm IST

मुंगेली : Order to close all schools  जिले में कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के विकासखण्ड पथरिया में कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक होने के फलस्वरूप विकासखण्ड पथरिया में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 08 फरवरी 2022 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। पॉजिटिविटी दर कम नहीं होने के स्थिति में शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद रखने की तिथि में वृद्धि की जा सकेगी।

Read more :  Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आज का भाव 

Order to close all schools  कलेक्टर वसंत ने पूर्व की भांति ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण, गर्भवती माताओं एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन यथावत प्रदान करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मीनू अनुसार गरम भोजन एवं पोषण सामग्री का वितरण यथावत करने, गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा सजग अभियान अंतर्गत ईसीसीई गतिविधियां जारी रखने के साथ समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।