मिलिशिया लड़ाकों का आतंक, शिविर में घुसकर 60 लोगों को उतारा मौत के घाट
Terror of militia fighters entered the camp and killed 60 people
किंशासा : Terror of militia fighters entered कांगो में पूर्वी राज्य इटुरी में जारी हिंसा के कारण विस्थापित लोगों के एक शिविर पर रात में हमला करके लड़ाकों (मिलिशिया) ने कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Terror of militia fighters entered शिविर के प्रमुख नडालो बुड्ज ने कहा कि कोडेको (सीओडीईसीओ) नामक समूह के लड़ाके जुगु में विस्थापित व्यक्तियों के शिविर पर पहुंचे और हथियार से दर्जनों लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने प्रेस से कहा, ‘‘शिविर के 60 लोगों को छुरे और अन्य धारदार हथियारों से मारा गया।’’ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की।
Read more : Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आज का भाव
बहेमा नादेरे के मुखिया पिलो मुलिंडो ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। कोडेको और अन्य संगठन के लड़ाके पूर्वी कांगो क्षेत्र में सक्रिय हैं। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के इस हिस्से में हिंसा के कारण मानवीय सहायता उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों के कार्य ठप हैं।

Facebook



