गुजरात के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की, पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया
Modified Date: May 9, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: May 9, 2025 2:58 pm IST

अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उन्हें राज्य में अभियान चलाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राज्य के मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को गांधीनगर में हुई बैठक के बाद बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य में सरकारी विभागों, सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

उन्होंने कहा कि पुलिस और सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सेना, नौसेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और तटरक्षक बल के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

 ⁠

सांघवी ने पत्रकारों से कहा, “मुख्यमंत्री ने लोगों की ओर से सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के काम की समीक्षा भी की कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में बलों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।’

मंत्री ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की और जिलाधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया।

यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमले के मद्देनजर आयोजित की गई थी।

भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में