गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने अंगदान के प्रति जागरूकता फैलायी
गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने अंगदान के प्रति जागरूकता फैलायी
गांधीनगर, सात जनवरी (भाषा) गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने अंगदान वाले संदेश लिखी पतंगें बांटकर लोगों में इस नेक कार्य के प्रति जागरूकता फैलायी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंधविश्वासों को दूर करना और अधिक से अधिक लोगों को अंगदान की शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।
अपने 41वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, सांघवी ने अंगदान चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े दिलीप देशमुख और उनकी टीम द्वारा अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने की पहल की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री ने ‘अंगदान महादान’ संदेश लिखी हुयीं 5,441 पतंगें वितरित कीं। सांघवी का जन्म आठ जनवरी 1985 को सूरत जिले में हुआ था।
देशमुख ने कहा, ‘‘आज बांटी गई पतंगें सिर्फ आसमान में उड़ाने के लिए नहीं हैं, बल्कि अंगदान के प्रति जागरूकता का संदेश नागरिकों तक पहुंचाने के लिए भी हैं।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
नरेश

Facebook


