गुजरात : नाई की दुकान में ‘फायर हेयरकट’ के दौरान लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा |

गुजरात : नाई की दुकान में ‘फायर हेयरकट’ के दौरान लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

गुजरात : नाई की दुकान में ‘फायर हेयरकट’ के दौरान लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 27, 2022/12:10 pm IST

वलसाड (गुजरात), 27 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के वलसाड जिले के वापी कस्बे में एक नाई की दुकान में ‘फायर हेयरकट’ के दौरान आग लगने से 18 वर्षीय एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

‘फायर हेयरकट’ में बाल काटने और खास तरह से उन्हें जमाने के लिए आग का उपयोग किया जाता है।

वापी में बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। ‘फायर हेयरकट’ के दौरान लड़के के बाल में आग लग गई और अनियंत्रित हो गई थी।

वापी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर का गला और छाती हादसे में झुलस गए। पहले उसे वापी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे वलसाड के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ित वापी के भद्रकमोरा इलाके का निवासी है और सुलपाड इलाके में स्थित एक नाई की दुकान में ‘फायर हेयरकट’ करवाने आया था।

जांच अधिकारी करमसिंह मकवाना ने बताया कि पीड़ित और नाई के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

मकवाना ने कहा, ‘‘ हम पीड़ित का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं। वह वलसाड के सरकारी अस्पताल में भर्ती था। हमें पता चला है कि वहां से उसे सूरत के एक अस्पताल ले जाया गया है।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीड़ित के बाल में कोई रसायन लगाया गया था, जिसमें आग लगने से उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा झुलस गया।

उन्होंने बताया कि ‘फायर हेयरकट’ के लिए कौन सा रसायन इस्तेमाल किया गया था इसका पता लगाया जा रहा है।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers