Gujarat News : प्रदर्शन कर रहे हजारों शिक्षकों को पुलिस ने दी धमकी, कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो जारी करते हुए राज्य सरकार पर साधा निशाना
Gujarat News: गुजरात में शिक्षकों को आंदोलन करने करना पड़ रहा है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये आंदोलन क्यों?
Teachers protest in gujarat
Teachers protest in gujarat : अहमदाबाद। देश में इस समय कई राज्यों में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। फिर चाहे वह मप्र हो, छग, राजस्थान या फिर गुजरात। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है और ऐसी स्थिति में राज्य में शिक्षकों का आंदोलन भारी पड़ सकता है। तो वहीं गुजरात में भी माहौल कुछ ऐसा ही है। बता दें कि आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। और वहीं दूसरी ओर गुजरात में शिक्षकों को आंदोलन करने करना पड़ रहा है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये आंदोलन क्यों?
Teachers protest in gujarat : इसी बीच कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि दुर्भाग्य है की शिक्षक दिन के अवसर पर गुजरात के हजारों शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा। इनकी समस्याओं को सुनने के बजाए, सरकार पुलिस को आगे करती हैं और पुलिस इन्हें FIR की धमकी देती हैं। भाजपा की यह गज़ब की तानाशाही हैं, ना हक दो, ना हक की लड़ाई करने दो।
दुर्भाग्य है की शिक्षक दिन के अवसर पर गुजरात के हजारों शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा। इनकी समस्याओं को सुनने के बजाए, सरकार पुलिस को आगे करती हैं और पुलिस इन्हें FIR की धमकी देती हैं।
भाजपा की यह गज़ब की तानाशाही हैं, ना हक दो, ना हक… pic.twitter.com/svihPwUZQ5
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 5, 2023

Facebook



