गुजरात: जूनागढ़ में बांध में तीन लोग डूबे

गुजरात: जूनागढ़ में बांध में तीन लोग डूबे

  •  
  • Publish Date - January 14, 2023 / 09:19 PM IST,
    Updated On - January 14, 2023 / 09:19 PM IST

जूनागढ़ (गुजरात), 14 जनवरी (भाषा) गुजरात में जूनागढ़ जिले के भाखरावाड़ बांध में शनिवार को एक व्यक्ति, उसकी बहन और एक दोस्त डूब गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तरायण मनाने के लिए मालिया हतीना शहर के निकट जलाशय में गये समूह के चौथे व्यक्ति को बचा लिया गया और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मालिया थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब उनमें से एक व्यक्ति फिसल गया और अन्य उसे बचाने के लिए कूद गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान जितेंद्र मेघनाथी (21), उसकी बहन हेतल मेघनाथी (17) और उनके दोस्त दिनेश गोस्वामी (22) के रूप में हुई है।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव