Gulab Nabi has just been liberated, Amethi has been liberated long ago

गुलाब नबी तो अभी आजाद हुए है, अमेठी तो बहुत पहले ही हो चुकी है आजाद : स्मृति ईरानी

Amethi has been liberated long ago: Smriti Irani :  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 28, 2022/10:02 am IST

अमेठी : Amethi has been liberated long ago: Smriti Irani :  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गुलाम नबी अब ‘आजाद’ हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही ‘आजाद’ हो चुकी है। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर यहां आईं ईरानी ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने और पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘‘कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।’’

यह भी पढ़े : Sonali Phogat Last Video: सामने आया सोनाली फोगाट का वो वीडियो जिसका सभी को था इंतजार, सुधीर सांगवान के साथ दिखी ऐसी हालत में

Amethi has been liberated long ago: Smriti Irani :   उन्‍होंने कहा कि गुलाम नबी अब ‘‘आजाद हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो’’ चुकी है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नेता ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट से पराजित किया था। अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है और संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसका प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़े : बारिश थमने के बाद बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, इस जिले से लगातार सामने आ रहे है नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

Amethi has been liberated long ago: Smriti Irani :   ईरानी ने कहा कि पहले की अमेठी और आज की अमेठी में यही फर्क है कि पहले लोग यहां सत्ता को अपनी जागीर समझते थे, जबकि आज की अमेठी में सत्ता का नहीं, बल्कि सेवा का भाव है और यह इसके लिए जानी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers