गुरुग्राम: एसयूवी की चपेट में आए व्यक्ति की 27 दिन बाद मौत
गुरुग्राम: एसयूवी की चपेट में आए व्यक्ति की 27 दिन बाद मौत
गुरुग्राम, चार जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एसयूवी की चपेट में आए हलवाई की 27 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी चंद्रप्रकाश (55) काम के सिलसिले में गुरुग्राम आकर बस गए थे।
इसने कहा कि प्रकाश पिछले साल छह दिसंबर को देर रात डेढ़ बजे उस समय एसयूवी की चपेट में आ गए, जब वह और उनके सहयोगी एक विवाह समारोह में खाना बनाने के बाद फोन पर केटरिंग का सामान लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा के खराब होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक, प्रकाश और उनके तीन सहयोगी ऑटो-रिक्शा की मरम्मत के दौरान उसके पास खड़े थे, तभी गलत दिशा से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।
इसने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रकाश, जोगेंद्र, योगेंद्र और विशाल को तुरंत सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जोगेंद्र, योगेंद्र और विशाल को कुछ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, निजी अस्पताल में प्रकाश कई दिन तक गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रहे, जहां उन्होंने दो जनवरी की रात को आखिरी सांस ली।
घटना के सिलसिले में सेक्टर 9ए थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 125ए (जीवन को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 106 (लापरवाही से किए गए कृत्य से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारे पास हादसे के लिए जिम्मेदार एसयूवी का नंबर है और हम उस रात संबंधित वाहन को चला रहे चालक का जल्द पता लगा लेंगे। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
भाषा पारुल अविनाश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


