गुरुग्राम: डकैती की योजना बनाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम: डकैती की योजना बनाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम:  डकैती की योजना बनाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: May 7, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: May 7, 2025 9:34 pm IST

गुरुग्राम, सात मई (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 29 में लेजर वैली पार्क के पास कथित रूप से डकैती की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक अवैध पिस्तौल, एक कारतूस, एक लोहे की छड़, एक चाकू और एक टॉर्च बरामद की गई।

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 43 अपराध इकाई की पुलिस टीम को संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के राज मोहम्मद और विष्णु शर्मा तथा रोहतास जिले के आनंद कुमार के रूप में हुई है।

सेक्टर 29 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान तीनों ने गुरुग्राम में पहले भी चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस ने बताया कि राज मोहम्मद के खिलाफ चोरी करने और अवैध हथियार रखनें से संबंधित 11 मामले, जबकि आनंद कुमार पर फरीदाबाद में इसी तरह के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि राज मोहम्मद के खिलाफ गुरुग्राम में भी चोरी का एक मामला दर्ज है।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में