एचएएल अगले माह दो ‘तेजस मार्क-1ए’ लड़ाकू विमानों की कर सकता है आपूर्ति : रक्षा सचिव

एचएएल अगले माह दो ‘तेजस मार्क-1ए’ लड़ाकू विमानों की कर सकता है आपूर्ति : रक्षा सचिव

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 12:20 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 12:20 AM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) रक्षा सचिव आर.के. सिंह ने शनिवार को कहा कि सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अगले महीने दो ‘तेजस मार्क-1ए’ लड़ाकू विमान की आपूर्ति कर सकती है।

सिंह ने यह भी कहा कि दोनों विमानों की आपूर्ति के बाद सरकार 97 अतिरिक्त तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकती है।

भारतीय वायुसेना ने पिछले अनुबंध के तहत ‘तेजस मार्क 1ए’ विमानों की आपूर्ति में देरी पर चिंता जताई थी।

‘एनडीटीवी डिफेंस समिट’ में सिंह ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इनमें से पहले दो विमान हथियारों के एकीकरण के साथ सितंबर के अंत तक मिल जाएंगे।’’

रक्षा सचिव ने कहा कि लगभग 38 तेजस विमान पहले से ही सेवा में हैं तथा 80 अन्य का विनिर्माण किया जा रहा है।

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष