हरियाणा: डीजीपी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया
हरियाणा: डीजीपी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया
चंडीगढ़, पांच सितंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने दक्षता बढ़ाने और संचालन में व्यापक बदलाव लाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया।
कपूर सोमवार को पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य भर में लागू की जा रही कई तकनीकी प्रणालियों का व्यापक मूल्यांकन किया।
एक बयान के अनुसार, हरियाणा पुलिस अभूतपूर्व तकनीकी प्रगति के साथ आपराधिक न्याय के भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रही है।
बयान में कहा कि बैठक में अंतर–प्रचलित आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस)-सीसीटीएनएस, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) और मापन संग्रह इकाइयों (एमसीयू) की स्थापना की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया।
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बैठक में उपस्थित डीजीपी कपूर और अन्य लोगों को इन क्षेत्रों में हरियाणा की ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ के बारे में जानकारी दी।
सिंह ने कहा, ‘प्रगति डैशबोर्ड’ पर आईसीजेएस-सीसीटीएनएस परियोजनाओं में हरियाणा को राष्ट्रीय अग्रणी के रूप में प्रदर्शित करने के साथ हम सबसे आगे हैं। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस को सरकार के नागरिक सेवा पोर्टल ‘ई-सरल’ पर अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशंसा मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘दक्षता को बढ़ाने और आंकड़ों की सुरक्षा के लिए, सीसीटीएनएस डेटाबेस को सितंबर तक मेघदूत मंच पर स्थानांतरित करने की तैयारी है और छह करोड़ रुपये की लगात से पुराने कंप्यूटर सिस्टम को नवंबर तक और बेहतर बना दिया जाएगा।’’
डीजीपी कपूर ने इन अभूतपूर्व परियोजनाओं में एससीआरबी के समर्पण और कौशल की सराहना की।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



