हरियाणा के प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ 11 जिलों में छापेमारी की

हरियाणा के प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ 11 जिलों में छापेमारी की

हरियाणा के प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ 11 जिलों में छापेमारी की
Modified Date: December 12, 2023 / 09:26 pm IST
Published Date: December 12, 2023 9:26 pm IST

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने 11-12 दिसंबर की मध्यरात्रि को राज्य के 11 जिलों में छापेमारी की।

एक आधिकारिक बयान में विज ने कहा कि अभियान के दौरान, 358 वाहनों की जांच की गई, जिसके बाद 52 वाहनों को जब्त कर लिया गया। इन वाहनों का उपयोग ‘‘अवैध खनन गतिविधियों’’ में किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि हाल में गठित हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो राज्य भर में अवैध खनन कार्यों पर खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा है।

 ⁠

मंत्री ने कहा कि विभिन्न रैंक के 480 पुलिसकर्मियों वाली 51 टीम ने सोमवार रात 11 बजे से सिलसिलेवार छापेमारी शुरू की, जो मंगलवार सुबह तक जारी रही।

उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन के खिलाफ पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल में और अवैध पत्थर खनन के लिए नूंह, भिवानी और चरखी दादरी में छापे मारे गए।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में