हरियाणा सरकार देगी मनीष नरवाल को 6 और अधाना को 4 करोड़, दोनों ने जीता है गोल्ड और सिल्वर

Haryana government has given 6 crores to Manish Narwal and 4 crores to Adhana, both have won gold and silver.

हरियाणा सरकार देगी मनीष नरवाल को 6 और अधाना को 4 करोड़, दोनों ने जीता है गोल्ड और सिल्वर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 4, 2021 1:16 am IST

Hariyana Govt to Manish Narwal

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पढ़ें- निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत

 ⁠

 

निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

पढ़ें- हाईकोर्ट में दो जज को नियुक्त करने का प्रस्ताव मंजूर, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दी मंजूरी

उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218 . 2 स्कोर किया । वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216 . 7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया ।


लेखक के बारे में