हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 05:12 PM IST

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

आदेश के मुताबिक, “हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।”

आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश