आईपीएस अधिकारी की ‘आत्महत्या’: हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को डीजीपी पद से कार्यमुक्त किया

आईपीएस अधिकारी की ‘आत्महत्या’: हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को डीजीपी पद से कार्यमुक्त किया

आईपीएस अधिकारी की ‘आत्महत्या’: हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को डीजीपी पद से कार्यमुक्त किया
Modified Date: December 15, 2025 / 01:22 am IST
Published Date: December 15, 2025 1:22 am IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई पूरण कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर हुए विवाद के बीच छुट्टी पर भेजे जाने के दो महीने बाद आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से कार्यमुक्त कर दिया।

कपूर की गैरमौजूदगी में राज्य पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ओ पी सिंह को अगले आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) के रूप में नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग को भेज सकती है, क्योंकि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

 ⁠

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कपूर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन का पद संभालते रहेंगे। इंजीनियरिंग स्नातक कपूर को अगस्त 2023 में राज्य पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था।

भाषा नेत्रपाल अमित

अमित


लेखक के बारे में