हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरण कुमार का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कुमार द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने के आठ दिन बाद आज पीजीआईएमईआर में पोस्टमार्टम किया गया । उनकी पत्नी ने मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।
सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट पर भावुक दृश्य देखने को मिला, जहां शोक व्यक्त करने वाले लोग उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे।
कुमार की पुलिस की वर्दी और पुलिस टोपी को कुछ समय के लिए उनके पार्थिव शरीर पर रखा गया, उसके बाद उनकी चिता को मुखाग्नि दी गई।
अंतिम संस्कार से पहले कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और उनकी दो बेटियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस की एक टुकड़ी ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी को बंदूकों की सलामी दी।
उन्होंने सात अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
कुमार के परिवार की सहमति के बाद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में उनका पोस्टमार्टम किया गया। इससे आईपीएस अधिकारी के पोस्टमार्टम को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



