हरियाणा में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले मोबाइल ऐप की शुरुआत
हरियाणा में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले मोबाइल ऐप की शुरुआत
चंडीगढ़, 30 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को सरकारी योजनाओं और आपातकालीन हेल्पलाइन के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले एक मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जन सहायक-आपका सहायक’ मोबाइल ऐप नागरिक-केन्द्रित सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ”तकनीक से चलने वाले इस युग में एक मोबाइल सेवा केन्द्र स्थापित करके प्रत्येक व्यक्ति को घर पर ही ये सेवाएं प्रदान करने की आवश्यकता महसूस की गई। ”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही अपने ”सरल पोर्टल” पर 42 विभागों की 500 से अधिक सेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



