हरियाणा: पत्रकार की उसके घर के पास हत्या करने के मामले में एनएचआरसी का डीजीपी को नोटिस

हरियाणा: पत्रकार की उसके घर के पास हत्या करने के मामले में एनएचआरसी का डीजीपी को नोटिस

हरियाणा: पत्रकार की उसके घर के पास हत्या करने के मामले में एनएचआरसी का डीजीपी को नोटिस
Modified Date: May 27, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: May 27, 2025 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) हरियाणा में झज्जर जिले के लुहारी गांव में इस महीने की शुरुआत में एक पत्रकार की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस भेजा

एनएचआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि खबर की सामग्री यदि सही है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकार के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को उठाती है।

एक पत्रकार की 18 मई को उसके घर के पास गोली मारकर हत्या किये जाने से जुड़ी मीडिया की खबर पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया था।

 ⁠

बताया जाता है कि पीड़ित पत्रकार एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल के लिए काम कर रहा था और वह रात में भोजन करने के बाद टहलने के लिए निकला था, लेकिन इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और भाग गए।

मानवाधिकार संस्था ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी द्वारा उद्धृत 19 मई की एक खबर के अनुसार, ग्रामीणों ने पीड़ित को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जिसने उसे गुरुग्राम के दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में