हरियाणा: पहलगाम हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

हरियाणा: पहलगाम हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

हरियाणा: पहलगाम हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Modified Date: May 1, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: May 1, 2025 4:52 pm IST

(तस्वीर सहित)

करनाल, एक मई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के 27वें जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को हरियाणा के करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

नौसेना के अधिकारी को श्रद्धांजलि देते समय नरवाल की मां और पत्नी हिमांशी फूट-फूट कर रो पड़ीं।

 ⁠

शिविर का आयोजन करनाल के एनजीओ ‘नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स’ ने किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत अधिकारी ने नौसेना में रहते हुए अपने देश की सेवा समर्पण के साथ की और वह हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एक वक्ता ने कहा कि आतंकवादी निर्दोष लोगों का खून बहाते हैं, लेकिन इस रक्तदान शिविर के जरिए कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद भी इस मौके पर मौजूद थे।

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से करीब एक हफ्ते पहले ही नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में