हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भिवानी, 20 नवंबर (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।

परीक्षा जुलाई माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते यह 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को कराई गई थी। परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेकंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है, वहीं सीनियर सेकंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल