हरियाणा: जींद में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
हरियाणा: जींद में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
जींद (हरियाणा), 29 जनवरी (भाषा) जींद जिले में नील गाय से बचने के फेर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात गांव ईगराह के पास की है। गांव के ही निवासी प्रिंस (15), उसका दोस्त विकास (15) मोटरसाइकिल से बस अड्डे की तरफ जा रहे थे और उसी गांव का निवासी जगबीर (24) मोटरसाइकिल से शहर से गांव लौट रहा था।
सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि गांव के गोदाम के निकट अचानक सड़क पर नील गाय आ गई और उससे बचने के फेर में दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर को मृत घोषित कर दिया और विकास की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि रास्ते में विकास की भी मौत गई।
भाषा सं खारी
खारी

Facebook



