IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी हसीन कुरैशी ने कबूला जुर्म, बताया इस तरह उतारा मौत के घाट

IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी हसीन कुरैशी ने कबूला जुर्म, बताया इस तरह उतारा मौत के घाट

IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी हसीन कुरैशी ने कबूला जुर्म, बताया इस तरह उतारा मौत के घाट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: March 13, 2020 11:18 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हसीन कुरैशी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है कि उसने ही चांद बाग पुलिया पर अंकित के शरीर पर चाकू से वार किया था। उसने बताया है कि उस दिन किस तरह अंकित शर्मा की हत्या करके उसे नाले में फेंक दिया गया था।

ये भी पढ़ें:  कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’, फिर होगा हवन

बता दें कि कुरैशी को स्पेशल सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया है कि उस दिन वह आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास खड़ा था, उसके साथ उसका दोस्त समीर भी था। लगभग 2 बजे उसने देखा कि इलाके में हिंसा शुरू हो गई है, तो वे भी शामिल हो गए, भीड़ में शामिल होकर वह भी दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर पत्थर फेंकने लगा। इस बीच हसीन कुरैशी ने वहां मिठाई की दुकान के पास पड़ा चाकू उठा लिया और आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर खड़ा हो गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  7 महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, कहा- दिल्ली जाकर संसद में दर्…

कुरैशी ने आगे बताया कि वहां कुछ देर रहने के बाद उसने देखा कि 20-30 लोग एक शख्स को पुलिस से घसीटकर इस तरफ ला रहे थे। कुरैशी ने दावा किया है कि वह उस शख्स के बारे में कुछ नही जानता था कि वह एक पुलिस वाला है, उसने देखा कि भीड़ उसे लाठी, पत्थर और दूसरी चीजों से निर्दयता से मार रही थी। इस दौरान कुरैशी ने भी अंकित पर चाकू से तीन वार किए और लात मारी। उसने पुलिस को बताया कि कुछ देर तक अंकित शर्मा के शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्होंने उसे नाले में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ…

अगले दिन जब शर्मा का शव चांद बाग नाले से मिला, कुरैशी ने टीवी पर फोटो देखकर पहचान लिया और अंडरग्राउंड हो गया। डीसीपी संजीव यादव की अगुआई में स्पेशल सेल की टीम ने उसे दबोच लिया। इस टीम में एसीपी संजय दत्त, इंस्पेक्टर अतुल त्यागी और दिलीप कुमार शामिल थे। सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए। कुरैशी का लोकेशन भी उस दिन उसी जगह मिला जहां शर्मा की हत्या हुई थी। स्पेशल सेल को उम्मीद है कि कुरैशी की मदद से दूसरे हत्यारों की भी पहचान की जाएगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com