Hasin Jahan on Bangladesh: हसीन जहां ने किया उकसाने वाला पोस्ट.. लिखा ‘बांग्लादेश के लोगों पर गर्व हैं, जागो, ताकत दिखाओं’.. अब शुरू हुआ यूजर्स का हमला, आप भी देखें..

Hasin Jahan on Bangladesh: हसीन जहां ने किया उकसाने वाला पोस्ट.. लिखा 'बांग्लादेश के लोगों पर गर्व हैं, जागो, ताकत दिखाओं'.. अब शुरू हुआ यूजर्स का हमला, आप भी देखें

Hasin Jahan on Bangladesh: हसीन जहां ने किया उकसाने वाला पोस्ट.. लिखा ‘बांग्लादेश के लोगों पर गर्व हैं, जागो, ताकत दिखाओं’.. अब शुरू हुआ यूजर्स का हमला, आप भी देखें..

Hasin Jahan supported Bangladesh violence

Modified Date: August 9, 2024 / 09:32 pm IST
Published Date: August 9, 2024 9:30 pm IST

Hasin Jahan supported Bangladesh violence: नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच लोग देश छोड़ने पर आमादा हैं। वे हर हाल में बांग्लादेश से बाहर शरण लेने की फिराक में है। इनमें सबसे ज्यादा पीड़ित बांग्लादेश के अल्पसंख्यक और गैर-बांग्लादेशी है जो देश में हुए तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारी दंगाइयों के निशाने पर है। ख़बरों में देखा जा रहा हैं की उन्मादी भीड़ लगातार हमले कर रही हैं। कई संस्थानों और दुकानों में भी आगजनी की ख़बरें है। आलम यह हैं कि तख्तापलट के बाद से ही करीब तीन सौ लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 600 पहुँचने जा रही हैं।

Read Also: Grand Vision Corruption : ना कोई एग्रीमेंट.. ना कोई आवेदन, फिर भी बिजली खंभों का इस्तेमाल कर रहा गुरुचरण सिंह होरा, यहां जानें ग्रैंड विजन की फर्जीवाड़े की कहानी 

बात करें भारत की तो यहां भी इसका असर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा का विरोध और समर्थन करने वाले दो भागों में बंट चुके हैं। हालांकि पहले जो लोग इसे छात्र आंदोलन बताकर इसका समर्थन कर रहे थे उनकी राय अब बदल चुकी है। ऐसे लोग शांति की अपील कर रहे हैं। बात करें कांग्रेस के दो नेता सलमान खुर्शीद और एमपी के नेता सज्जन सिंह की तो उन्होंने इस हिंसा के समर्थन करते हुए भारत में भी इसी तरह के क्रान्ति की बात कही थी। इसके बाद से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

 ⁠

Hasin Jahan supported Bangladesh violence बहरहाल बांग्लादेश के मामले में अब क्रिकेटर मोहम्मद सामी की पूर्व पत्नी और मॉडल हसीन जहां ने भी विवादित प्रतिक्रिया दी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने उकसाऊ और भड़काऊं बातें लिखी हैं। इस पोस्ट के बाद हसैन जहां यूजर्स के निशाने पर आ गई है। कई यूजर्स ने हसीन जहां को करारा जवाब दिया है। तो आइये जानते हैं कि हसीन जहां ने क्या कुछ लिखा है अपने पोस्ट में।

क्या लिखा हसीन जहां ने

हसीन जहां ने लिखा.. “मुझे बांग्लादेशी जनता पर गर्व है, बांग्लादेशी जनता ने पूरी दुनिया को बहुत बड़ी सीख दे दिया है। बांग्लादेशी जनता ने बता दिया है कि जनता के ताकत के सामने कोई भी ताकत बड़ा नहीं है। हमारे भारत देश के शेरो शेरनीओ से माफी भी मांगें, अपराधियों को भगाओ, देशवासियों, अपराधियों को अवैध समर्थन देकर हर जगह देश में दंगा फैलाया गया। लोगों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया गया। औरतों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया, औरतों पर अत्याचार करने वालों की हिम्मत बढ़ाई गई। जाति धर्म के नाम पर गंदी वाहियात राजनीति की गई। पुरस्कार बेचा गया, देश की संविधान के साथ खिलवाड़ किया गया। देश के लोगो को गलत रास्ते में ढकेला गया। औरतों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया, बच्चों का भविष्य बिगाड़ा गया, संस्कृति को तबाह किया गया। देश की गर्व बढ़ाने वाली देश की बेटियां पहलवानों को अपमानित किया गया। उनके मनोबल को तोड़ा गया। नालायकों अपराधियों को सत्ता की स्थिति दी गई। शिक्षा, चिकित्सा उपचार को बहुत महंगा किया गया। महंगाई बहुत ज्यादा किया गया, भ्रष्टाचार , दूराचार, व्याभिचार, अत्याचार को देश की संस्कृति बना दिया गया है।

Read More: Notice to Grand Vision Raipur: चोरी पर नहीं चलेगी सीनाजोरी.. ख़त्म होगी ग्रैंड विजन की ‘ग्रैंड मनमानी’!.. बिजली विभाग ने कंपनी को थमाया सख्त नोटिस..

Hasin Jahan supported Bangladesh violence पुलिस को खुलेआम गुंडागर्दी करने का लाइसेंस दे रखा है। पुलिस प्रशासनिक लोग बिक रहे हैं। वकील, जज बिक रहे हैं। देश का कानून और संविधान को खिलौना बना दिया गया है। जागो जनता जागो। आज हम लाचार है, कल तुम भी लाचार हो जाओगे। नहीं उठाए कोई कदम नहीं उठायें तो हम सब लाचारी और बेबसी की जिंदगी गुजारने पर मजबूर होंगे, जो आप हम कोई भी नहीं चाहेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown