हजारीबाग, (झारखंड) 10 नवंबर (भाषा) झारखंड में हजारीबाग पुलिस ने सोमवार को आभूषण चोरी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 388.53 ग्राम सोना, 800 ग्राम चांदी और 39,000 रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हजारीबाग के पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की पहली घटना पांच नवंबर को बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में एक घर में हुई, जहां से 40 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चोरी किए गए।
सिंह ने कहा, ‘इस मामले में हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 268.53 ग्राम सोना, 39,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया।’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पुरूषोत्तम कुमार यादव उर्फ फक्कू (24) और नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पू (44) के रूप में की गई है, जो दोनों हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली परनाला के रहने वाले हैं।
एक अन्य घटना 28 अक्टूबर को लोहसिंघना थाना क्षेत्र के बड़ा अखाड़ा के पास किरण बाला के घर पर हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों – अजूबा उर्फ शमीर (31), विक्की शर्मा उर्फ तरुण शर्मा (35), विकास कुमार सोनी (32) और बिशु कुमार सोनी (45) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि चारों का आपराधिक इतिहास रहा है। अजूबा हजारीबाग में 12 मामलों में विक्की रांची, रामगढ़ और चतरा जिलों में 22 मामलों में विकास कुमार सोनी हजारीबाग में 12 मामलों में और बिशु कुमार सोनी हज़ारीबाग में तीन मामलों में वांछित था।
पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटर, 120 ग्राम सोना, 800 ग्राम चांदी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
भाषा सुमित शोभना
शोभना