Hearing in SC on new Waqf law First Day || Image- IBC24 News File
Hearing in SC on new Waqf law First Day : नई दिल्ली: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में भारी भीड़ देखने को मिली। हालात ये रहे कि कई वकील भी कोर्ट रूम में दाखिल नहीं हो पाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर दायर कुल 70 से अधिक याचिकाओं में से फिलहाल 10 याचिकाओं को चुनकर उनकी एक साथ सुनवाई शुरू की है। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के वी विश्वनाथन की तीन सदस्यीय पीठ कर रही है।
जिन 10 याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई, उनमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विधायक अमानतुल्लाह खान, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, मुस्लिम धर्मगुरु अरशद मदनी, समस्त केरल जमीयतुल उलेमा, अंजुम कादरी, तैयब खान सलमानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फजलुर्रहीम और राजद सांसद मनोज झा द्वारा दाखिल याचिकाएं शामिल हैं।
Hearing in SC on new Waqf law First Day : नए वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों की प्रमुख आपत्ति यह है कि इससे सरकारी हस्तक्षेप बढ़ सकता है। खासकर सेक्शन 40 पर विवाद है, जिसमें वक्फ बोर्ड को किसी जमीन को वक्फ घोषित करने का अधिकार है। लेकिन अब यह निर्णय लेने की जिम्मेदारी वक्फ ट्रिब्यूनल के बजाय डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को देने की बात कही जा रही है।
पहले के कानून में, अगर कोई जमीन लंबे समय से वक्फ के उपयोग में थी तो उसे वक्फ संपत्ति मान लिया जाता था, भले ही कागजात न हों। लेकिन संशोधित कानून में अब यह प्रावधान हटा दिया गया है।
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने सुझाव दिया कि याचिकाओं को किसी एक हाईकोर्ट को भेजने पर विचार किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट खुद भी इन याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है।
Hearing in SC on new Waqf law First Day : वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने संशोधित कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रावधान गलत है कि केवल मुसलमान ही वक्फ बना सकते हैं, और वह भी वही जो पिछले 5 सालों से इस्लाम का पालन कर रहे हों। उन्होंने पूछा, “राज्य यह कैसे तय कर सकता है कि मैं मुसलमान हूं या नहीं?”
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिकाओं को हाईकोर्ट भेजे जाने का विरोध करते हुए कहा कि वक्फ कानून पूरे देश पर लागू होता है, इसलिए इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में ही होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने कहा कि “वक्फ बाय यूजर” इस्लाम में एक स्थापित परंपरा है और इसे खत्म नहीं किया जा सकता।
Hearing in SC on new Waqf law First Day : इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि वक्फ कानून को लाने से पहले संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने 38 बैठकें कीं, 98 लाख से ज्यादा ज्ञापन देखे और फिर दोनों सदनों ने इसे पास किया। बहरहाल अब इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी।
Supreme Court to hear at 2 PM today the petitions challenging the Waqf Amendment Act 2025.
A bench of CJI Sanjiv Khanna, Justice Sanjay Kumar and Justice KV Viswanathan will hear the matters.
Follow this thread for LIVE UPDATES.#SupremeCourt #WaqfAmendmentAct pic.twitter.com/1kWOH9EOKq
— Live Law (@LiveLawIndia) April 16, 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर आप नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमें इस पर राहत मिलेगी। मैं दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहा हूं। हमें समझ में नहीं आता कि डीएम को अध्यक्ष और बोर्ड से ज्यादा अधिकार क्यों दिए जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें कोर्ट से न्याय मिलेगा”
#WATCH | Delhi: On the SC hearing petitions challenging the Waqf Amendment Act, AAP leader Amanatullah Khan says, “… We hope we will get relief on this… I have been the chairman of the Delhi Waqf Board… We dont understand why the DM is being given more powers than the… pic.twitter.com/rcWklRPDHV
— ANI (@ANI) April 16, 2025
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट पर सुनवाई के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “जहां तक सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 मामले का सवाल है, कोर्ट में पूरी कार्यवाही बहुत दिलचस्प रही और मुझे लगता है कि यह सकारात्मक दिशा में थी। कोर्ट ने अपने अवलोकन में कहा कि वह संविधान के आलोक में सभी चीजों की जांच करेगी। इस अवलोकन के बाद हमें विश्वास है कि संविधान में दी गई धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी बहाल होगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि पहले से अधिसूचित सभी वक्फ संपत्तियों को विमुद्रीकृत नहीं किया जाना चाहिए।”
#WATCH | Lucknow | Over hearing on Waqf Act in SC, member of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB), Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali says,” As far as Waqf Amendment Act 2025 case in Supreme Court is concerned, all the proceeding in the court were very interesting… pic.twitter.com/x87wP2dFfa
— ANI (@ANI) April 16, 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर एडवोकेट एपी सिंह ने कहा, “मैं कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जहां मैं पिछले 27 सालों से हूं। उन्होंने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द सुनवाई की देश के राष्ट्रपति ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी है। ममता बनर्जी ने जो कहा है वह गलत है।”
#WATCH | Delhi: On the SC hearing petitions challenging the Waqf Amendment Act, Advocate AP Singh says, “I want to thank the court where I have been there for the past 27 years…They conducted the hearing on this issue as soon as possible… The President of the country has also… pic.twitter.com/ZTUSvqCxRc
— ANI (@ANI) April 16, 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई की गई है। दोनों पक्षों को सुना गया, और सुप्रीम कोर्ट कल वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर अपनी सुनवाई जारी रखेगा।”
#WATCH | Delhi | On SC hearing on Waqf Amendment Act, Advocate Barun Kumar Sinha says, “Hearing of all the plea challenging the Waqf Amendment Act has been done by the SC…Both parties were heard, and the Supreme Court is to continue its hearing tomorrow on a batch of petitions… pic.twitter.com/bRObivEpve
— ANI (@ANI) April 16, 2025