राफेल मामले पर SC में आज तीन बजे होगी सुनवाई

राफेल मामले पर SC में आज तीन बजे होगी सुनवाई

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 04:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज तीन बजे राफेल मामले की सुनवाई होगी। केन्द्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि राफेल विमान सौदे के बारे में उसके फैसले पर दाखिल पुनर्विचार याचिका में लगाए गए दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं और वे लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता से संबंधित हैं।

ये भी पढ़ें:समझौता ब्लास्ट केस में 12 साल बाद फैसला आज, धमाके में मारे गए 68 लोग

शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा कार्यकर्ता अधिवक्ता प्रशांत भूषण की ओर से दाखिल पुनर्विचार याचिका व्यापक रूप से वितरित की गई हैं और ये देश के शत्रु और विरोधियों के पास उपलब्ध है, हलफनामे में कहा गया है, ‘इससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

ये भी पढ़ें:अटारी बॉर्डर पर बैठक आज, भारत-पाक के अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर पर करेंगे 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर, 2018 को राफेल की खरीद को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज करने का आदेश दिया था। इसको चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गईं। इस पर सुनवाई के दौरान केके वेणुगोपाल ने बताया कि लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं और इसकी जांच जारी है।