राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, अनेक इलाकों में लू की चेतावनी

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, अनेक इलाकों में लू की चेतावनी

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, अनेक इलाकों में लू की चेतावनी
Modified Date: June 18, 2024 / 02:31 pm IST
Published Date: June 18, 2024 2:31 pm IST

जयपुर, 18 जून (भाषा) राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं लू चली।

जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (वार्म नाइट) दर्ज की गई।

 ⁠

इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक वर्षा छह मिलीमीटर बसेड़ी, धौलपुर में दर्ज की गयी है।

विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना है।

राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की सम्भावना है।

भाषा पृथ्वी मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में