CG Heavy Rain Alert
नई दिल्लीः Heavy Rain Alert देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 9 अप्रैल तक यानी कि चार दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी हो सकती है। हालांकि मध्य और पश्चिम भारत के कई राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी।
Heavy Rain Alert मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मौजूद है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में लगभग लंबे समय तक एक ट्रफ के साथ बना हुआ है। इसकी वजह से कई जगह मौसम पर असर पड़ सकता है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 5, 6, 10 और 11 अप्रैल को व उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश व बर्फबारी होने वाली है। वहीं, राजस्थान में भी 5, 6, 10, 11 और 11 अप्रैल को हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है।
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक तेज आंधी तूफान, बिजली कड़कना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार में भी सात और आठ अप्रैल व झारखंड में छह से नौ अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान आने की संभावना है।