पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर भारी बारिश

पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर भारी बारिश

पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर भारी बारिश
Modified Date: August 29, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: August 29, 2025 11:20 am IST

यपुर, 29 अगस्त (भाषा) मानसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के पूर्वी भागों में कई जगह भारी बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश हुई। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सर्वाधिक 136 मिलीमीटर वर्षा सज्जनगढ़, बांसवाड़ा में दर्ज की गई।

मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी एक सप्ताह हल्की-मध्यम बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

दक्षिण पूर्वी राजस्थान में 30 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में