पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग
Modified Date: July 30, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:21 pm IST

कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण और मानसून प्रवाह के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है जबकि दक्षिण बंगाल में अगले दो दिन तक और उत्तर बंगाल में अगले तीन दिन तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बंगाल में दो अगस्त से वर्षा की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। वहीं, कोलकाता में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

 ⁠

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 77 मिमी बारिश दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में दर्ज की गई। साल्ट लेक में 64 मिमी और कोलकाता के अलीपुर में 37 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में