Teesta River Viral Video: सिक्किम में भारी बारिश ने मचाई तबाही, तीस्ता नदी का रौद्र रूप देख हर कोई हुआ हैरान, आप भी देखें वीडियो
Teesta River Viral Video: सिक्किम में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच तीस्ता नदी का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Teesta River Viral Video/ Image Credit: @ANI X Handle
- सिक्किम बारिश के कहर को झेल रहा है। सिक्किम में बारिश ने तबाही मचा दी है।
- तीस्ता नदी का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- इस वीडियो में कुछ मजदूर उफनती तीस्ता नदी के पास से अपनी प्रोजेक्ट साइट का सामान हटाते दिख रहे हैं।
सिक्किम: Teesta River Viral Video: इन दिनों सिक्किम बारिश के कहर को झेल रहा है। सिक्किम में बारिश ने तबाही मचा दी है। राज्य में अलग-अलग जगहों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने की भी खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं एक इलाके में बारिश के पानी के तेज बहाव के चलते हाइवे का एक बड़ा हिस्सा ही बह गया। वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों से संपर्क टूट गए हैं और राज्य की कई नदियां उफान पर है। सिक्किम में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच तीस्ता नदी का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ मजदूर उफनती तीस्ता नदी के पास से अपनी प्रोजेक्ट साइट का सामान हटाते दिख रहे हैं।
वायरल हो रहा तीस्ता नदी का वीडियो
Teesta River Viral Video: बता दें कि, वायरल हो रहा वीडियो मंगन जिले के चुंगथांग का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में जो दृश्य देखा जा रहा है वो तीस्ता स्टेज 3 बांध के पिछले इलाके का है। यहां नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूर कार्य स्थल को साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंगन को चुंगथांग से जोड़ने वाले फिदांग बेली ब्रिज के एक बेस को तीस्ता नदी के बहाव के कारण आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | Mangan, Sikkim: Water level of the Teesta river increases following heavy rainfall in the region.
(Source: IPR, Mangan) pic.twitter.com/ahXPLSXkjJ
— ANI (@ANI) June 1, 2025

Facebook



