मणिपुर में भारी बारिश, इम्फाल के कई इलाकों में जलभराव

मणिपुर में भारी बारिश, इम्फाल के कई इलाकों में जलभराव

मणिपुर में भारी बारिश, इम्फाल के कई इलाकों में जलभराव
Modified Date: May 30, 2025 / 12:30 pm IST
Published Date: May 30, 2025 12:30 pm IST

इम्फाल, 30 मई (भाषा) मणिपुर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शुक्रवार को राजधानी इम्फाल के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इम्फाल पश्चिम जिले के काकवा, थंगमेइबंद और सगोलबंद क्षेत्रों में जलभराव की सूचना मिली है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।

इम्फाल घाटी से होकर बहने वाली इम्फाल और सेरौ नदियों समेत कई अन्य नदियों के जलस्तर में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 ⁠

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने विशेष रूप से चंदेल, चुराचांदपुर, फेर्जावल और काकचिंग व थौबाल जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही की थी।

आईएमडी के इम्फाल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में सबसे अधिक वर्षा सीमावर्ती क्षेत्र मोरेह में दर्ज की गई, जहां 102 मिमी बारिश हुई। इसके बाद क्रमशः कामजोंग (96 मिमी), चंदेल (76 मिमी) और उखरूल (60.8 मिमी) में वर्षा दर्ज की गई।

सेनापति जिले के उपायुक्त ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने शुक्रवार को अत्यधिक वर्षा, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

नोटिस में तीन जून तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए लोगों से सतर्क और तैयार रहने की अपील की गई है।

इसमें विशेष रूप से बारिश या तेज हवाओं के दौरान यात्रा से बचने, खेतों और नदियों के किनारे जाने जैसी बाहरी गतिविधियों को स्थगित करने और कमजोर ढांचों, बाढ़ संभावित इलाकों, नदियों व ढलानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

चंदेल जिला पुलिस ने भी एक परामर्श जारी कर निवासियों से चाकपी नदी के किनारे न जाने और वहां मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों से बचने की अपील की है क्योंकि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में