मणिपुर में 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: May 13, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: May 13, 2025 9:00 am IST

इंफाल, 13 मई (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 11.05 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को ‘न्यू लामका’ के निकट चार पहिया वाहन को रोका।

उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर साबुन के 97 डिब्बों में रखी 1.16 किलोग्राम हेरोइन मिली जिसकी कीमत 11.05 करोड़ रुपये है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में