बूंद-बूंद पानी को तरसा हाईटेक शहर, हजारों परिवार लगा रहे गुहार, जानें क्या है वजह

बूंद-बूंद पानी को तरसा हाईटैक शहर, हजारों परिवार लगा रहे गुहार, जानें क्या है वजह Hi-tech city craving for water drop by drop

बूंद-बूंद पानी को तरसा हाईटेक शहर, हजारों परिवार लगा रहे गुहार, जानें क्या है वजह

Hi-tech city craving for water

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 12, 2022 5:41 pm IST

Hi-tech city craving for water: नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि इस वक्‍त सोसाइटी के बाहर पानी के टैंकर लगाए गए हैं, ताकि लोगों के घर पर पानी पहुंच सके। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में एक निर्माणधीन बेसमेंट गिर गया। बेसमेंट सड़क के नीचे था जिस कारण सड़क भी टूट गई।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने घटना का मामला संभाला और नोटिस जारी कर बिल्डर से जवाब मांगा। इस बीच निर्माणधीन बेसमेंट के गिरने के कारण ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में पानी पहुंचाने वाला पाइप लाइन दब गया।

Read more: महिलाओं की बलि का मामला, भाजपा नेता बोले- राज्य सरकार महिला विरोधी ही नहीं बल्कि…… 

 ⁠

Hi-tech city craving for water: सोसाइटी के निवासी सुमित अरोड़ा बताते हैं कि जब से वो निर्माणाधीन बेसमेंट गिरा था उस वक्त से ही पानी की समस्या कई घरों में शुरू हो गई थी। इस सोसाइटी में कुल 1200 फ्लैट्स हैं जिसमें से 1100 में परिवार रह रहे हैं। सबको पानी की समस्या होने लगी थी। इसको देखते हुए सोसाइटी के लोगों ने रात को ही पानी के लिए टैंकर लगाए थे, जिससे पाइप के माध्यम से घरों में पानी पहुंचा था।

Read more: विवाहिता ने पति को धोखे में रख किया ये काम, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

बिल्डर के खिलाफ होगी कार्रवाई
Hi-tech city craving for water: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मामले की गंभीरता से समझते हुए, सड़क को भरने का काम शुरू कर दिया था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि गढ्ढे को तुरंत ही भर दिया गया था। अधिकारियों को भी मौके पर जायजा लेने के लिए भेजा गया था। फैसला लिया गया है कि इस साइट पर काम करने वाले बिल्डर को भी जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद उचित कार्रवाई और फाइन भी जांच के बाद लगाए जाएंगे। लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए पानी की भी समस्या को दूर करा दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में