भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने मकर संक्रांति पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने मकर संक्रांति पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हामिदुल्लाह ने बुधवार को अपने देश और भारत में “सभी हिंदू भाई-बहनों” को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि सूर्य का प्रकाश सबके जीवन को प्रकाशित करे।
उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर बांग्ला और हिंदी में शुभकामनाएं साझा कीं।
हामिदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश, भारत में सभी हिंदू भाइयों और बहनों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। सबकी जिंदगी सूरज की रोशनी से रोशन हो। सबका परिवार पतंग का त्योहार मनाए।’’
भारत, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करता रहा है।
मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इसे उत्तरायण पर्व भी कहते हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook


