पूर्वोत्तर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गठित उच्चस्तरीय कार्यबल सितंबर में रिपोर्ट सौंपेगा: साहा
पूर्वोत्तर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गठित उच्चस्तरीय कार्यबल सितंबर में रिपोर्ट सौंपेगा: साहा
अगरतला, 31 मई (भाषा) पूर्वोत्तर में निवेश प्रोत्साहन पर गठित उच्च स्तरीय कार्यबल के इस वर्ष सितंबर में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) को अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को यह कहा।
उन्होंने कहा कि कार्य बल की रिपोर्ट क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त रणनीति का प्रस्ताव देगी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और विकास के लिए उचित रणनीति तैयार करने के लिए मार्च में एक कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया था। साहा इस कार्यबल के संयोजक हैं।
यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के हितधारकों की परामर्श बैठक में साहा ने कहा कि कार्यबल इस क्षेत्र को निवेश के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए रणनीतिक खाका तैयार करने पर काम कर रहा है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



