Nepal Landslide News/ Image Credit: IBC24 File Photo
मेदिनीनगर। Jharkhand Road Accident: झारखंड के पलामू जिले में शादी समारोह के लिए लोगों को लेकर तेज गति से जा रही एक बस की ट्रक से टकरा कर पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरा मोड़ के पास बेदनी-पदमा रोड पर हुआ।
Jharkhand Road Accident: उन्होंने कहा, ‘टक्कर के बाद बस पलट गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ लेस्लीगंज के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि मृतकों की पहचान चुंका गांव के निवासी चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह और विक्की कुमार सिंह के रूप में की गई है।