Road Accident : सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, डिवाइडर को तोड़कर लोगों को रौंदा, मौके पर थमी 6 की सांसे
सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, डिवाइडर को तोड़कर लोगों को रौंदा, High speed car ran like death on the road, 6 people died
Road Accident
सिलीगुड़ी: Road Accident पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के बागडोगरा में सोमवार को एशियाई राजमार्ग-दो पर तेज गति से जा रही एक कार की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों में से एक की हालत ‘‘गंभीर’’ है।
Road Accident उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब घोषपुकुर से सिक्किम जा रही कार ने सड़क के डिवाइडर तोड़ते हुए इन लोगों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ये सभी लोग तीर्थयात्री थे जो पूजा-अर्चना के लिए जंगली बाबा मंदिर (शिव मंदिर) जा रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्वयंसेवक प्रहलाद रॉय, गोविंद सिंह (22), अमलेश चौधरी (20), कनक बर्मन (22), प्रणव रॉय (28) और पदकांत रॉय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



