हिजाब विवाद : शिवनकुट्टी ने स्कूल प्रबंधन से सरकार की आलोचना से बचने के लिए कहा

हिजाब विवाद : शिवनकुट्टी ने स्कूल प्रबंधन से सरकार की आलोचना से बचने के लिए कहा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 02:39 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 02:39 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 अक्टूबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बृहस्पतिवार को हिजाब विवाद के केंद्र में रहे सेंट रीटा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बयानबाजी से बचने को कहा।

यह विवाद तब शुरु हुआ जब कोच्चि स्थित चर्च द्वारा संचालित स्कूल ने अपनी ‘ड्रेस कोड’ नीति का हवाला देते हुए एक छात्रा के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई। इस पर विवाद बढ़ने के बाद स्कूल ने इस सप्ताह की शुरुआत में विद्यार्थियों के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी।

मंत्री ने कहा कि मुद्दा सुलझा लिया गया है और ‘ड्रेस कोड’ को लेकर सरकार तथा स्कूल प्रबंधन के बीच कोई मतभेद नहीं है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रबंधन, अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) और उनके कानूनी सलाहकार ने 15 अक्टूबर को मीडिया में दिए गए बयानों के माध्यम से मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश की।

शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘बुधवार को दिए गए उनके बयानों में कुछ धमकियां थीं। उन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग की छवि खराब दिखायी।’’

मंत्री ने कहा कि जब भी कोई शिकायत मिलती है तो विभाग द्वारा जांच करना सामान्य बात है। उन्होंने बताया कि इसी प्रक्रिया के तहत शिक्षा उपनिदेशक (डीडीई) ने हिजाब मामले की जांच की और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, बाद में हमने देखा कि मामले को जानबूझकर भटकाया गया और उसका राजनीतिकरण किया गया। स्कूल प्रबंधन और उनके वकील के संवाददाता सम्मेलन से यह स्पष्ट है कि उनका इरादा सरकार की आलोचना करना था।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूलों को देश के कानून के अनुसार काम करना चाहिए और अगर किसी भी नियम का उल्लंघन होता है तो शिक्षा विभाग को हस्तक्षेप करने का अधिकार है।

शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘जब स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा जाता है, तो वह प्रबंधन की ओर से आना चाहिए, न कि पीटीए अध्यक्ष या वकील की ओर से।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा सुलझ गया है। उसके बाद कोई भी भड़काऊ बयान अस्वीकार्य है। सरकार अपना रुख स्पष्ट कर रही है।’’

इससे पहले, सेंट रीटा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने कहा था कि वह शिक्षा उपनिदेशक (डीडीई) की रिपोर्ट के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा, जिसमें संस्थान की ओर से चूक का आरोप लगाया गया है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश