हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने गडकरी से मुलाकात की, सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग मांगा

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने गडकरी से मुलाकात की, सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग मांगा

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने गडकरी से मुलाकात की, सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग मांगा
Modified Date: July 15, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: July 15, 2025 6:50 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में हाल ही में हुई बारिश तथा अचानक आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए समर्थन मांगा।

सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में हो रही देरी के बारे में भी जानकारी दी तथा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।

बीस जून को मानसून के आगमन के बाद से हिमाचल प्रदेश में 31 बार अचानक बाढ़, 22 बार बादल फटने और 18 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे राज्य में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

 ⁠

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गडकरी को राज्य में अचानक आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान से अवगत कराया और उनसे प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में कुछ सड़कों को शामिल करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सुक्खू ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सुरंग बनाने पर भी जोर दिया और सामरिक महत्व की सड़कों के बारे में चर्चा की, जिन्हें पहले ही रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाया जा चुका है और उन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया।

उन्होंने राज्य में यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए और अधिक रोपवे परियोजनाएं स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।

बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में