धर्मशाला (हिमाचल), 24 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से यहां मैक्लोडगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।
सुक्खू के साथ धर्मशाला से विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार दविंदर जग्गी भी थे।
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ-साथ छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान एक जून को होना है।
सुक्खू ने संवाददाताओं से कहा कि जब भी वह धर्मशाला आते हैं तो दलाई लामा का आशीर्वाद लेना उनकी परंपरा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अपनी बातचीत के दौरान दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश को एक ‘‘खूबसूरत राज्य’’ बताया और सभी धर्मों के प्रति सम्मान के लिए भारत की प्रशंसा की।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 800 निर्वासित तिब्बती, मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।
भाषा
खारी सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)