Threat to Deputy CM : यहां के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट, लिखा-.. राजनेता पर किया जाएगा इस्तेमाल

यहां के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri received death threat

Threat to Deputy CM : यहां के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट, लिखा-.. राजनेता पर किया जाएगा इस्तेमाल

Bijapur Naxal Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 20, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: June 20, 2025 3:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री व विधायक को अप्रत्यक्ष धमकी।
  • पोस्ट गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ी।
  • पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

ऊना: Threat to Deputy CM हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से दी गई जान से मारने की धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी पर फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की।

Read More : Air India: राजधानी से पुणे के लिए उड़ान भरा था एयर इंडिया का विमान, अचानक टकरा गई पक्षी, फ्लाइट में मचा हड़कंप 

Threat to Deputy CM इस पर एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘लोग फिर से तलवार मांग रहे हैं।’’ जिस पर एक अन्य व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘‘इस बार इसका इस्तेमाल केवल एक राजनेता पर किया जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि ‘‘किस अपराध के लिए?’’ तो व्यक्ति ने कहा, ‘‘केवल उपमुख्यमंत्री और विधायक राकेश कालिया ही जानते होंगे।’’ अधिकारी ने बताया कि बातचीत का संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता अरुण कुमार ने पुलिस को सूचित किया और बृहस्पतिवार रात हरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

Read More : Sasur Bahu Love Story: अजब-गजब लव स्टोरी.. अपनी ही होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, भागकर रचाई शादी और फिर… 

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री हरोली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं वहीं कालिया गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी देने वालों का गैंगस्टर राणा से कोई संबंध है या नहीं। साथ ही उनका पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में