धर्मशाला, 20 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला रोपवे (स्काईवे) के पांचवें नंबर के खंभे के पास भूस्खलन के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बुधवार को यह सेवा (रोपवे) तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।
कांगड़ा के उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा की ओर से जारी आदेश में रोपवे संचालन एजेंसी को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि परियोजना स्थल के पास भूस्खलन के बाद यात्रियों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते धर्मशाला रोपवे की सभी सेवाएं स्थगित कर दी जाएंगी। यह रोपवे लोअर धर्मशाला को मैक्लोडगंज से जोड़ता है।
धर्मशाला रोपवे का उद्घाटन जनवरी 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। यह धर्मशाला और मैक्लोडगंज के बीच 1.8 किलोमीटर लंबे हवाई संपर्क मार्ग के रूप में कार्य करता है और 207 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ था।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल