हिमाचल प्रदेश में लंबी दूरी के लिए बस का किराया बढ़ाया गया
हिमाचल प्रदेश में लंबी दूरी के लिए बस का किराया बढ़ाया गया
शिमला, आठ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में लंबी दूरी के मार्गों के लिए बस किराये में बृहस्पतिवार को 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राज्य परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी।
अधिसूचना में राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि किराया संशोधित दरों के अनुसार ही लिया जाए।
सरकार ने हाल में चार किलोमीटर तक की दूरी के लिए छोटी रूट की बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था।
बृहस्पतिवार को मैदानी इलाकों में साधारण बसों में यात्रियों के लिए प्रति किलोमीटर किराया 1.40 रुपये से बढ़ाकर 1.60 रुपये और पहाड़ी इलाकों में 2.19 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, एसी-सुपर लग्जरी बसों का किराया मैदानी इलाकों में 3.90 रुपये प्रति यात्री-प्रति किलोमीटर और पहाड़ों में 5.90 रुपये तय किया गया है, जबकि डीलक्स बसों का संशोधित किराया मैदानी इलाकों में 1.95 रुपये और पहाड़ों में 3.10 रुपये प्रति यात्री-प्रति किलोमीटर होगा।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने बस किराये में वृद्धि को लेकर सरकार की आलोचना की।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



