हिमाचल प्रदेश में अगस्त में नेत्र संक्रमण के 38,000 से अधिक मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में अगस्त में नेत्र संक्रमण के 38,000 से अधिक मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में अगस्त में नेत्र संक्रमण के 38,000 से अधिक मामले दर्ज
Modified Date: August 30, 2023 / 01:03 pm IST
Published Date: August 30, 2023 1:03 pm IST

शिमला, 30 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में इस महीने नेत्र संक्रमण (कंजंक्टिवाइटिस) के 38,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें से 1,701 मामले केवल 28 अगस्त को ही दर्ज हुए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मंडी जिले में सबसे ज्यादा 6,084 मामले आए। इसके बाद कांगड़ा में 5,840, हमीरपुर में 5,797, सोलन में 4,033 और चंबा में 3,944 मामले दर्ज किए गए।

सिरमौर जिले में आंखों में संक्रमण के 3,855 मामले, ऊना में 3,471 मामले, शिमला में 2,200 मामले, बिलासपुर में 1,839 मामले, कुल्लू में 1,442 और किन्नौर में 16 मामले सामने आए।

 ⁠

लाहौल और स्पीति जिले में अभी तक इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया।

राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. गोपाल बेरी ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से कंजंक्टिवाइटिस या आंखों में संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मरीजों में आंखों के लाल होने, चिपचिपाहट, जलन तथा कुछ मामलों में सूजन होने के लक्षण देखे जा रहे हैं।

चिकित्सकों ने नेत्र संक्रमण के मरीजों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और अपना रुमाल, तौलिया, तकिया, चादर तथा कपड़े अलग रखने की सलाह दी है। उन्होंने अभिभावकों को इस बीमारी से जूझ रहे बच्चों को तीन से पांच दिन तक स्कूल न भेजने की भी सलाह दी है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में