हिमाचल में दिसंबर 2025 में पिछले 124 वर्षों की छठी सबसे कम वर्षा दर्ज

हिमाचल में दिसंबर 2025 में पिछले 124 वर्षों की छठी सबसे कम वर्षा दर्ज

हिमाचल में दिसंबर 2025 में पिछले 124 वर्षों की छठी सबसे कम वर्षा दर्ज
Modified Date: January 1, 2026 / 08:30 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:30 pm IST

शिमला, एक जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2025 में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई जो 1901 के बाद से पिछले 124 वर्षों में छठी सबसे कम बारिश है।

शिमला मौसम विज्ञान कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में औसत 38.1 मिमी के मुकाबले 0.1 मिमी बारिश हुई, जो औसत से 99 प्रतिशत कम है।

इससे पहले वर्ष 1902, 1907, 1925, 1939 और 1993 में दिसंबर महीने में बारिश दर्ज नहीं की गई थी, जबकि दिसंबर महीने में सबसे अधिक 176 मिमी बारिश वर्ष 1929 में हुई थी।

 ⁠

मौसम विभाग ने बताया कि तीन दिनों तक छिटपुट वर्षा दर्ज की गई जबकि शेष माह शुष्क रहा।

ऊना में 20 और 31 दिसंबर को भीषण ठंड पड़ी। लाहौल और स्पीति जिले को छोड़कर (जहां 99 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई) हिमाचल प्रदेश के शेष 11 जिलों में बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में सामान्य 82.9 मिमी वर्षा के मुकाबले 69.7 मिमी वर्षा हुई। यह 2025 में एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक मानसून के बाद 16 प्रतिशत की कमी दर्शाती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 2025 में राज्य में अक्टूबर में 173 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, नवंबर में 95 प्रतिशत कम बारिश हुई और दिसंबर में 99 प्रतिशत कम बारिश हुई।

मानसून के बाद के मौसम में सूखे की वजह से किसानों (खासकर सेब के बागवानों) में चिंता पैदा हो गई है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में