हिमंत को 10 सितंबर को माफी मांगनी होगी: गौरव गोगोई

हिमंत को 10 सितंबर को माफी मांगनी होगी: गौरव गोगोई

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 11:25 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 11:25 pm IST

गुवाहाटी, नौ जून (भाषा) असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को 10 सितंबर को माफी मांगनी पड़ेगी। यह वही तारीख है जो शर्मा ने गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों का सबूत पेश करने की समय-सीमा के रूप में तय की है।

असम कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार असम विधानसभा पहुंचे गौरव गोगोई ने विधानसभाध्यक्ष दीर्घा से विशेष एकदिवसीय सत्र को एक दर्शक के रूप में देखा। यह दीर्घा मुख्यमंत्री की सीट के ठीक सामने स्थित होती है।

सदन के अंदर शर्मा द्वारा उनके परिवार का स्पष्ट उल्लेख किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “विधानसभा के अंदर और बाहर राजनीति जारी रहेगी। हम विधानसभा के अंदर और बाहर भी जवाब देंगे।”

मुख्यमंत्री शर्मा ने सदन में कहा था कि कांग्रेस पार्टी नागरिकता को महत्व नहीं देती, क्योंकि इसके एक नेता के परिवार में चार में से तीन सदस्य विदेशी हैं।

मुख्यमंत्री और भाजपा ने गोगोई पर उनकी पत्नी के आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर लगातार निशाना साधा है।

शर्मा ने दावा किया है कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की है और उनके पाकिस्तान से संबंध हैं।

शर्मा ने कहा था कि राज्य सरकार के पास इस बारे में दस्तावेजी प्रमाण हैं, जिन्हें वह 10 सितंबर को सार्वजनिक करेंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोगोई ने कहा, “उन्हें असम की जनता से 10 सितंबर को माफ़ी मांगनी होगी। अगर वह कुछ कहेंगे, तो हम 11 सितंबर को जवाब देंगे।”

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)