हिन्दू महासभा ने संभल में हवन पूजन करने की मांग की

हिन्दू महासभा ने संभल में हवन पूजन करने की मांग की

हिन्दू महासभा ने संभल में हवन पूजन करने की मांग की
Modified Date: March 7, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: March 7, 2025 5:33 pm IST

संभल (उप्र), सात मार्च (भाषा) संभल में शुक्रवार को नई दिल्ली से आए हिंदू महासभा के एक समूह ने विवादित धर्मस्थल को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए वहां जाकर हवन करने की मांग की, लेकिन उप ज़िलाधिकारी (एसडीएम) की ओर से अनुमति न मिलने पर उनके कार्यालय के बाहर ही हवन-पूजन किया।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि हिंदू महासभा के लोग नई दिल्ली से यहां आए थे और उनका कहना था कि वो विवादित स्थल पर जाएंगे और वहां हवन-पूजन करेंगे।

मिश्र ने कहा कि समूह को विवादित स्थान पर हवन करने की अनुमति नहीं दी गयी, तो उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर हवन करने का विकल्प चुना और क्षेत्र को ‘देवभूमि’ घोषित कर वहीं हवन शुरू किया।

 ⁠

एसडीएम ने बताया कि “हमारे द्वारा यह कहा गया कि यह मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, आप वहां अपना पक्ष रखें और यदि माननीय न्यायालय द्वारा कोई आदेश दिया जाता है तो हम सहयोग करेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि हिंदू संगठन ने वहां नमाज रोकने की बात भी कही है, इस पर उन्होंने कहा कि इस बात को उन्होंने ज्ञापन में दिया है और इसे ऊपर तक पहुंचा दिया जाएगा।

हिंदू महा सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि हम दिल्ली से अपने साथियों के साथ हरिहर मंदिर पर यज्ञ करने आए और हमें एसडीएम कार्यालय पर रोक लिया।

उन्होंने कहा कि बाहर फोर्स लगा दी और फिर एक घंटे बाद कहा कि आप वहां नहीं जा सकते।

अग्रवाल ने कहा, “फिर हमने यही हवन कर लिया और हमने कहा हमें वहां पूजा करने दी जाए। अगली शुक्रवार को हम फिर आयेंगे।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में