PNG Price Hike : आम आदमी को लगा महंगाई का जबरदस्त झटका, रसोई गैस की कीमतों में इतने रुपये का इजाफा
Hit Of Inflation, price of PPG increased by so much : आम आदमी को लगा महंगाई का जबरदस्त झटका, रसोई गैस की कीमतों में इतने रुपये का इजाफा.....
PNG Price Hike : नई दिल्ली। राजधानी वासियों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की सबसे प्रमुख गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। IGL ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इनपुट लागत में वृद्धि कारण रेट बढ़ाए गए हैं। आईजीएल ने ट्वीट में कहा, “इनपुट गैस लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए दिल्ली में घरेलू पीएनजी की कीमत को संशोधित कर 50.59 रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा है।”
In order to partially offset the increase in input gas cost, the price of domestic PNG in Delhi is being revised to Rs.50.59/- per SCM, w.e.f.,5th August 2022.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) August 4, 2022

Facebook



